ललितपुर। थाना बार अंतर्गत ग्राम धोवनखेरी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्राम धोवनखेरी निवासी दौलत (22) ने बृहस्पतिवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका और रात में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।