ललितपुर। बृहस्पतिवार को 108 एंबुलेंस के चालकों द्वारा वेतन की मांग को लेकर की जा रही हड़ताल मरीजों के लिए आफत बन गई। रोगियों को एंबुलेंस के अभाव में टैक्सी कर अपने घर तक जाना पड़ा। कई मरीज एंबुलेंस के इंतजार में प्रसवोत्तर केंद्र में कंपकंपाते रहे।
शासन द्वारा मरीजों को अस्पताल लाने व वापस घर तक सुविधा के साथ छोड़ने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। इसके अलावा रेफर होने की स्थिति में एएलएस सेवा भी चलाई जा रही है। लेकिन, मरीजों को बृहस्पतिवार को एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिला पाया। जिला प्रसवोत्तर केंद्र पर नसबंदी को आईं महिलाओं को ऑपरेशन के बाद एंबुलेंस सेवा की सुविधा नहीं मिल सकी।
कई महिला मरीजों को सर्दी में ले जाने से मरीज चिंतित रहे। काफी देर तक वह एंबुलेंस सेवा की सुविधा के लिए इधर - उधर भटकते रहे। लेकिन, जब एंबुलेंस नहीं मिल सकी तो वह निजी वाहन टैक्सी का सहारा लेकर अपने घरों को रवाना हो गए। कइयों के पास पैसों का अभाव था। इस कारण शाम को कंपकपाती ठंड में प्रसोत्तर केंद्र में बैठकर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे।
जिले में कार्यरत 85 एंबुलेंस चालक व 72 सहायकों को दो माह से वेतन/मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला महिला अस्पताल के सामने एंबुलेंस खड़ी कर प्रदर्शन किया और शीघ्र मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष विवेक, राजेंद्र, रीतेश, रामजी, श्रीपत, हरनाम, दर्शन, रामशेखर पांडेय, विपिन मनोज, सिंधु प्रसाद, अवधेश, पूरेंद्र मौजूद रहे।
जिला प्रसवोत्तर केंद्र पर अपने भाई की बहू लक्ष्मी का नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए आया था। जहां से घर तक जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही है। अब दो सौ रुपये की टैक्सी लेकर घर जाना पड़ रहा है।
- कमलेश खड़ेरा
अपनी पत्नी का नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए आए हैं, लेकिन ऑपरेशन के बाद एंबुलेंस से घर जाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अब किराए की गाड़ी करके घर जाना होगा।
- अरविंद नामदेव
नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए पत्नी को लाया था, लेकिन घर जाने के लिए एंबुलेंस के इंतजार में काफी देर से बैठे हैं। बच्चों को साथ लेकर आए हैं, जिन्हें सर्दी लगने भय लग रहा है।
- जगन्नाथ रजवारा
पुत्र की बहू का ऑपरेशन करवाने के लिए विजयपुर बिरधा से आए हैं। दो घंटा से एंबुलेंस नहीं मिल पाई है। कपड़ों के अभाव में सर्दी का भय सता रहा है। शीघ्र ही एंबुलेंस मिल जाए तो घर पहुंच जाएं।
- अंडेलावारी, विजयपुर
एंबुलेंस चालकों के वेतन को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। एक सप्ताह में मानदेय का भुगतान हो जाएगा।
- दीपेंद्र सिसौदिया
डिस्ट्रक कोआर्डिनेटर